Wednesday, December 11, 2024
Homeसिरमौरबारातियों से भरी पिकअप गिरने से दो लोगों की मौत - 5...

बारातियों से भरी पिकअप गिरने से दो लोगों की मौत – 5 गंभीर

नाहन : सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के महीपुर इलाके में वीरवार को बारातियों से भरी एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, घायलों में डेढ़ दर्जन के करीब लोग बताए जा रहे हैं। करीब आधा घंटा पहले महीपुर के समीप ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सैनधार इलाके के खैरी चांगन से एक बारात पोउ-बोराड़ा गई थी। वापस लौटते हुए बारात में शामिल एक पिकअप महीपुर के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोगों के हादसे में घायल होने की सूचना मिली है। उधर, 108 एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंच रही है। हादसा श्री रेणुका जी  पुलिस  थाना क्षेत्र में हुआ है।

बारातियों से भरी पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति बलबीर सिंह निवासी कयारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 5 से 6 लोग गंभीर बताई जा रहे हैं सूचना यह भी मिली है कि घायलों को लेकर जो गाड़ी नहान मेडिकल कॉलेज आ रही थी वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है l

पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने नाहन मेडिकल कॉलेज को अलर्ट पर रहने की सूचना दी है क्योंकि घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है l

Most Popular