Tuesday, February 18, 2025
Homeऊनाऊनाः एचआरटीसी बस व पिकअप की भिडंत में दो महिलाओं की...

ऊनाः एचआरटीसी बस व पिकअप की भिडंत में दो महिलाओं की मौत -15 घायल

जिला ऊना में पुलिस थाना हरोली में इसपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की एचआरटीसी बस के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 

टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पिकअप में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऊना से होशियारपुर मार्ग पर इसपर गांव के मोड़ पर यह हादसा हुआ है। सभी घायल पंजाब के हैं।
डीएसपी (DSP) अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Most Popular