Tuesday, October 8, 2024
Homeराजनीतिन एक गारंटी पूरी हुई, न विकास के काम, फिर क्यों क़र्ज़...

न एक गारंटी पूरी हुई, न विकास के काम, फिर क्यों क़र्ज़ क्यों ले रही है सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

कहा मनमाना कैबिनेट रैंक देकर, असंवैधानिक सीपीएस बनाकर प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहे सीएम

कहा झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस अभी भी झूठ बोलकर चला रही है सरकार

रेणुका गौतम, लाहौल/स्पीति : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज पानी और खिलाड़ी दौरे के दौरान प्रदेश सरकार की केंद्र से कर्ज लेने को लेकर घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार क़र्ज़ लेने का रिकॉर्ड बना रही है। प्रदेश के इतिहास में दस महीनें की सरकार में ही दस हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज़ लेने का यह पहला मामला हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह से ही क़र्ज़ लेते रहे तो प्रदेश को तमाम आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि सरकार क़र्ज़ पर क़र्ज़ क्यों ले रही है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर धावा बोलते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस के नेता हैं जो हमेशा एक ही बात रटते थे कि पिछली सरकार ने क़र्ज़ लिया है। अब जब झूठ बोलकर स्वयं सत्ता में आए तो क़र्ज़ लेने का हर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब झूठ बोलकर काम नहीं चलेगा, मुख्यमंत्री को बताना पड़ेगा कि सरकार क़र्ज़ लेकर काम क्या कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार आए दिन वित्तीय प्रबन्धन की बात करती है, क्या सारे विकास कार्य रोककर हर महीनें एक हज़ार करोड़ रुपये का लोन लेना ही इस सरकार का वित्तीय प्रबंधन है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष ने आज जनजातीय क्षेत्र पांगी के दौरे के दौरान कही।

प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने शुरुआत के दो सालों में कितना क़र्ज़ लिया उससे चार हज़ार करोड़ ज़्यादा वापस किए। लेकिन वर्तमान सरकार प्रदेश पर आए दिन क़र्ज़ का बोझ बढ़ा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने ख़र्चों पर नियंत्रण करने के बजाय उसे बढ़ा रही है। सत्ता में आते ही सलाहकारों की फ़ौज खड़ी कर ली, मनमाने तरह से कैबिनेट रैंक दी। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार दिये जाने के बाद भी सीपीएस की नियुक्तियां कर दी और उन्हें तमाम सुविधाएं देकर प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास की यह सबसे असफल सरकार है। जो प्रदेश को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप करने के भी आरोप लगाए और कहा कि सरकार बनने के बाद से कांग्रेस की सुक्खू सरकार द्वारा विकास के सारे काम ठप कर दिये गये हैं। हज़ार से ज़्यादा संस्थानों को बंद कर दिया गया है। सामाजिक कल्याण के लिए चलाई जा रही स्कीमों के बजट को रोक दिया गया है। हर चीज के दाम बढ़ा दिये गये हैं। डीज़ल, बिजली, सीमेंट, माल भाड़ा सब कुछ महंगा हो गया हैं, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश के लोग परेशान हो रहे हैं। आपदा के समय महंगाई देने वाली यह पहली सरकार है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज लाहौल-स्पीति के पांगी और किलाड़ के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिले और उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस महीनों में सिर्फ जनता को गुमराह करने का ही काम किया है। लोगों की मांग पर खोले गये हज़ारों संस्थानों को बंद कर दिया, योजनाओं को बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार द्वारा आपदा राहत में भी भेदभाव किया जा रहा है। बीजेपी यह मनमानी नहीं चलने देगी। सरकार प्रदेश की होती है और वह अपना पराया नहीं कर सकती है।

Most Popular