Sunday, September 15, 2024
Homeऊनास्टोर तो था मोबाइल का पर बेच रहा था चरस

स्टोर तो था मोबाइल का पर बेच रहा था चरस

ऊना : चिंतपूर्णी पुलिस ने होशियारपुर के एक युवक को 15 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति नवरात्र में चरस की सप्लाई करता था। इस व्यक्ति की चिंतपूर्णी में मोबाइल शॉप है।

लंबे समय से यह मोबाइल दुकान की आड़ में चरस का कारोबार करता था। शुक्रवार रात को थाना प्रभारी जगवीर सिंह व टीम ने गश्‍त के दौरान परमजीत उर्फ पम्मा पोरी हीरा थाना मॉडल टाऊन जिला होशियारपुर से चरस बरामद की। आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह ने उसको दबोच लिया। तलाशी के बाद उसकी जेब से 15 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी जगवीर ने बताया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी हैं। वही मौके पर हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, होमगार्ड कमल, राजेश, शंकर मौजूद रहे।

Most Popular