Friday, December 13, 2024
Homeबिलासपुरअरुणाचल के बर्फीले तूफान में लापता बिलासपुर का जवान सुरक्षित

अरुणाचल के बर्फीले तूफान में लापता बिलासपुर का जवान सुरक्षित

बिलासपुर: अरुणाचल प्रदेश में गश्त के दौरान बर्फीले तूफान में लापता हुआ बिलासपुर का जवान मिल गया है और वह सुरक्षित भी है। जवान को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जवान 21 वर्षीय अंकेश भारद्वाज बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपतहसील के सेऊ गांव से संबंध रखता है। जब से घरवालों को उसके लापता होने की सूचना मिली है तब से घर में एक भयपूर्ण माहौल बना हुआ था तथा सभी प्रार्थना कर रहे थे कि उनका लाल सही सलामत मिल जाए ।भगवान ने भी उनकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए उनके लाड़ले को सकुशल वापस लौटा दिया है। वैसे अंकेश एक सैनिक परिवार से संबंध रखता है। अंकेश के पिता सहित तीन चाचा सैनिक रहे हैं व दो अभी बीएसएफ में सेवाएं दे रहे है। फौजी परिवार से संबंध रखने के कारण स्‍वजनों में यह हौसला और उम्मीद थी कि सेना उनके घर के चिराग को ढूंढ कर सही सलामत ले आएगी। अंकेश अपने माता-पिता का बड़ा बेटा है और छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है।जानकारी के अनुसार सात जवानों का गश्ती दल अरुणाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों में गश्त कर रहा था कि अचानक खराब मौसम होने और बर्फीला तूफान (Snow Storm) चलने से सभी लापता हो गए थे। सात जवानों का दो दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया था। अंकेश भारद्धाज के पिता पांचा राम को अरुणाचल से हेड क्वार्टर से फोन के माध्‍यम से सूचित किया गया था कि आपका बेटा भी इस गश्ती दल में शामिल था और बर्फीले तूफान की चपेट में आने से गायब है। अंकेश भारद्वाज का जन्म 6 सितंबर, 2000 को हुआ है तथा अभी करीब 21 वर्ष का है और 2019 में ही भर्ती हुआ है।

Most Popular