जिला कुल्लू के पुलिस थाना आनी के तहत एक नाबालिग़ के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पीडि़त नाबालिग ने देर रात घटना की सूचना अपने परिजनों को दी, इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना आनी में मामला दर्ज करवाया है। नाबालिग नौ साल की है। पीडि़ता ने गांव के ही एक शादीशुदा युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा है कि आरोपीत ने उनकी बेटी से बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की का मेडकिल करवाया है और आरोपित की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।