Tuesday, March 19, 2024
Homeऊनासमाज में महिलाओं के साथ हो रही अपराध की घटनाएं चिंता का...

समाज में महिलाओं के साथ हो रही अपराध की घटनाएं चिंता का विषय : सतपाल सत्ती

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ हुई दरिदंगी और उसकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि समाज में महिला अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है। इस तरह की घटनाओं में असामाजिक तत्व लिप्त होते हैं जिनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करनी आवश्यक है क्योंकि इस तरह की घटनाओं से पूरा समाज शर्मसार होता है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह घटना केवल एक राज्य की नहीं है बल्कि इस तरह की घटनाएं आये दिन हर राज्य में देखने-सुनने को मिल रही है। उन्होनें कहा कि यह प्रत्येक राज्य सरकार का दायित्व है कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए, तभी महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को रोका जा सकता है। उन्होनें कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को तथा आमजनो को मिलकर महिलाओं के सम्मान तथा नशे से होने वाले नुकसानो के बारे में समाज में जागरूकता के कार्यक्रम करने चाहिए, क्योंकि अकसर देखा गया है कि इस तरह के कुकृत्यों को केवल नशे में संलिप्त व्यक्ति ही अंजाम देते हैं।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे किसी भी राजनीतिक दल से जोड़कर देखना सरासर गलत है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए उŸार प्रदेश सरकार को दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और उŸार प्रदेश की योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है जो सात दिनों के अंदर मामले से जुड़ी सम्पूर्ण रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी ताकि पीडि़ता एवं उसके परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।
सतपाल सत्ती ने कहा कि देश व प्रदेशों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए व आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह आवश्यक है कि सरकारें सख्त कानूनों का प्रावधान करें ताकि असामाजिक तत्वों के मन में कानून का भय व्याप्त हो। साथ ही समाज में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व भी बनता है कि वह महिलाओं के प्रति अपनी सोच में सम्मान व आदरभाव रखे, क्योंकि भारतीय संस्कृति में नारी को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।

Most Popular