Tuesday, March 19, 2024
Homeराजनीतिरोहतांग टनल के नामकरण में भाजपा योगदान .. सोनिया ने रखी ...

रोहतांग टनल के नामकरण में भाजपा योगदान .. सोनिया ने रखी थी आधारशिला

शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रोहतांग सुरंग को लेकर भाजपा नेताओं के उस बयान पर जिसमें वह इसके निर्माण को अपना बताने में लगी है को पूरी तरह नकारते हुए कहा है कि इसमें उनका कोई भी योगदान नही है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल इसका नामकरण किया है।इस सुरंग के निर्माण में प्रदेश के कांग्रेस सासंदो,स्व.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, डॉ.मनमोहन सिंह व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की बहुत बड़ा योगदान है।सोनिया गांधी ने ही 28 जून 2010 को इसकी आधारशिला रखी थी,जिसको अब 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं।

राठौर ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री से लोकसभा चुनावों के दौरान प्रदेश से किये उनके वायदों को याद दिलाते हुए पूछा कि वह आजदिन तक पूरे क्यों नही हुए।उन्होंने कहा कि शिमला में उस सस्ती हवाई सेवा का क्या हुआ,जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हवाई चपल पहनने वाला भी इसमे बेठ सकेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के बागवानों  से किया वह वायदा की सेब आयात पर रोक लगेगी,उसका क्या हुआ।पेप्सी,कोक में 5 प्रतिशत फलों का रस अनिवार्य करने की घोषणा का क्या हुआ।प्रदेश में 67 राजमार्गो का क्या हुआ।सोलन में टमाटर प्रोसेसिंग प्लांट का क्या हुआ।राठौर ने कहा कि यह सब प्रश्न प्रधानमंत्री से उनको याद दिलाने के लिए किए गए है ताकि उन्हें अपने यह वायदे याद आ जाये।राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल मे हिमाचल बसता है पर कहा वह इस तथ्य को साबित करें,और प्रदेश को कोई पैकज ले।उन्होंने पूछा कि वह बताए कि कोविड19 के तहत देश को जो 20 लाख करोड़ का पैकज घोषित किया गया था,उसमें प्रदेश को कितना हिस्सा मिला।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश छोटे व लघु उद्योग खत्म हो गए है।पर्यटन उद्योग बंद पड़ा है।कारोबार खत्म हो गया है।बेरोजगारी बढ़ गई है।ऐसे में इन सब के लिए किसी बड़े राहत पैकेज की बहुत जरूरत है।उन्होंने इसके लिए प्रधनमंत्री से प्रदेश को एक विशेष बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की है।उन्होंने कहा है कि देश की सैन्य सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण में प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है,इसलिए विशेष दर्जे के तहत प्रदेश को विशेष सहायता दी जानी चाहिए।राठौर ने प्रधानमंत्री से यह भी जानना चाहा है कि वह देश को बताए कि चीन ने हमारी कितनी जमीन पर कब्जा कर रखा है।उन्होंने कहा कि इस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के अलग अलग विरोधाभास बयान आये है,इसलिए सच्चाई सामने आनी चाहिए।

Most Popular