Friday, March 29, 2024
Homeशिमलाखिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज, माता-पिता, सरकार का महत्वपूर्ण योगदान...

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज, माता-पिता, सरकार का महत्वपूर्ण योगदान : खन्ना

शिमला, नेहरू युवा केन्द्र संगठन हिमाचल प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रलाय भारत सरकार की ओर से अनुराग ठाकुर केन्द्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम चियर फाॅर इंडिया रन ओलंपिक्स 2020 (चीयर फ़ॉर इंडिया रन ओलंपिक्स 2020) का आयोजन ऐवालाॅज शिमला में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेड क्राॅस सोसायटी एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने ओलंपिक्स में भाग ले रहे सभी भारतीय खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये हम सब के लिए गर्व की बात है कि भारत की बेटी ने भारोत्तोलन में रजत पदक प्राप्त करके एक ओलंपिक्स खेलों में भारत की ओर से शुभारंभ किया है। इसी के साथ हमारी हाॅकी टीम भी अपने पहले मैच में विजेता रही जोकि भारत के लिए एक गर्व की तथा बधाई की बात है। इसके साथ ही श्री खन्ना ने सभी युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि सभी युवाओं को राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना के साथ भारत के सभी ओलंपिक्स खिलाडि़यों को मनोबल बढ़ाना चाहिए और अपनी शुभकामनाएं देनी चाहिए ताकि सभी खिलाड़ी इन ओलंपिक्स खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन कर सके।
उन्होनें कहा कि एक खिलाड़ी के परिश्रम के पीछे सरकार, कोच, माता-पिता एवं समाज का बहुत बड़ी भूमिका होती है और इन सभी के समर्थन के बिना एक खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्माण होना नामुमकिन है। इसलिए हम सबको जब भी, जहां भी मौका मिले तो खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीछे नही रहना चाहिए। हमें इस समाज में यह कार्य अग्रिम भूमिका में रहकर करना है। हमारी सबकी टोक्यो गेम्स में नौजवान खिलाडि़यों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद कि वह खिलाड़ी भारत के लिए पिछली बार से अधिक पदक जीत कर लाएंगे। उन्होनें चरणजीत, मंजू एवं आशीष जैसे अनेकों ओलंपिक्स खिलाडि़यों के योगदान एवं परिश्रम को याद किया।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाना एक खिलाड़ी के लिए बहुत अहम होता है जिसमें दर्शकों की अहम भूमिका होती है। हम चीयर फ़ॉर इंडिया रन ओलंपिक्स 2020 के माध्यम से ओलंपिक्स में भारतीय खिलाडि़यों का मनोबल को बढ़ाने का पूर्ण योगदान करेंगे जिससे भारत के खिलाड़ी इन आॅलम्पिक्स खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और भारत के लिए अधिक से अधिक मेडल जीतकर लाएं।
इस कार्यक्रम का आयोजन सैमसन मसीह राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन हिमाचल प्रदेश के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो0 संजय संधू निदेशक लाॅ काॅलेज, मनीषा शर्मा यूथ अफसर, विजय कुमार असिसटेंट डाॅयरेक्टर एवं भाजपा नेता आशुतोष वैद्य एवं करण नंदा मौजूद रहे।

Most Popular