Friday, March 29, 2024
Homeजन चेतनाआईआईआरडी का राष्ट्रिय जल मिशन के तहत आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

आईआईआरडी का राष्ट्रिय जल मिशन के तहत आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

शिमला: गत दिनों राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के लिए आईआईआरडी ने मंडी से प्रथम चरण में ब्लॉक लेवल पर चार दिवसीय प्रषिक्षण शिविर कि शुरूवात कि थी वही आज शिमला के शनान सथित आईआईआरडी कार्यलय में
चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला ( L-3) के पहले दिन जिला शिमला के विकास खड बसन्त पुर कि 10 पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि मंडल, युवा मंडल व महिलामंडल के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है
इस राश्ट्रीय जल जीवन मिशन के लिए आईआईआरडी सेवाएं प्रदान कर रहा है। आईआईआरडी संस्था को ग्रामीण लाभान्वित लोगों को प्रशिक्षण एवं सहयोग करने के लिए चयन किया गया है।

प्रथम सतर के पहले दिन जल शक्ति विभाग के स. ई ईनजियर दिपक अग्रवाल ने बतोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वही इस अवसर पर आईआईआरडी के प्रबंध निदेषक डॉ0 एल सी शर्मा ,आईआईआरडी के एडमिन डारेक्ट सुषमा शरमा विशेष रूप से उपस्थित रहे

शिमला के विकास खड बसन्तपुर से आए प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए आईआईआरडी के
इस अवसर पर आईआईआरडी के प्रबंध निदेषक डॉ0 एल सी शर्मा ने मुख्य अतिथि का सवागत करते हुए सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि जिदा रहने के लिए वायु के बाद जल का दूसरा महत्व है उनहोंने कहा कि समय के साथ तोर तरिके कि भी बदलने की आवश्यकता है साथ ही उनहोंने कहा कि पानी को वैज्ञानिक दृष्टि से भी देखने कि आवश्यकता है साथ ही उनहोंने अलग अलग बलोक से आए प्रतिनिधियो से अपने अनुभव खुलकर साझा करने की बात भी कही वही उनहोंने प्रतिभागीयो से इस सैमिनार से उम्मीदे जानी वही पानी की कितनी आवश्यकता है, पानी कहा से आए, पानी की गुणवत्ता को कैसे जाचे , पानी का सरक्षण कैसे जैसे मुद्दौ पर चर्चा कि गई
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जल शक्ति विभाग के स. ई ईनजियर दिपक अग्रवाल ने कहा कि प्रतिनिधियो से उनके गाँव और बलोको में आ रही पानी कि समस्याओ को जाना और शिध ही उन समस्याओ का निपटारा करने का आशवासन भी दिया

इस अवसर पर प्रषिक्षण में प्रोजेक्ट प्रभारी हरिन्दर वर्मा और प्रोजेक्ट समन्वयक योगिता भी मौजूद रहे

सत्र में उन्हें न केवल विशयवस्तु की जानकारी प्रदान की गई बल्कि उनके लिए विविध प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जल की महता और उसके संरक्षण का प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया ।
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में उन समस्त लोगों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने का उठाया है जिनके पास या तो नल से पानी नहीं आता या पेयजल से वंचित है । इसके लिए गांव-गांव में पाईप के माध्यम से जल को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा । राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं विभाग इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है जिसे संस्था द्वारा मुक्कमल किया जा रहा है ।

Most Popular