Friday, March 29, 2024
Homehimachalराहुल जैन ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार

राहुल जैन ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार

रेणुका गौतम , लाहौल स्पीति : 2019 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल जैन ने मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त  के पद पर काजा में कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर जहां एसडीएम हर्ष अमनेद्र नेगी  ने उनका स्वागत किया, वहीं सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालय कर्मचारियों ने भी आशी पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर स्पीति के प्रशासनिक कार्य की रूपरेखा का अवलोकन भी किया।

राहुल जैन ने कहा कि इससे पहले एसडीएम सरकाघाट के पद पर उन्होंने एक वर्ष दस महीने तक सेवाएं दी हैं। स्पीति में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। हर विभाग के साथ आगामी दिनों में बैठक  की जाएगी, जिसमें विभागों के भीतर चलने वाले विकासात्मक कार्यों की बाकायदा समीक्षा भी की जाएगी। इसके बाद स्पीति के लिए विकासात्मक भविष्य हेतु नए प्रयासों की रूपरेखा बनाई जाएंगी। स्पीति में साहसिक खेलों एवं पर्यटन की अपार संभावनाएं को लेकर भी उन्होंने चर्चा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रथामिकताओं में शामिल हेलीपोर्ट स्थापना, इंदिरा गांधी सम्मान निधि योजना को लेकर सर्वेक्षण होना है। इसी माह यह सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही वाइब्रेंट प्रोग्राम को लेकर तीव्र गति से कार्य चल रहा है। इसे लेकर योजनाएं तैयार की जा रही है। उन्होंने जनता के कार्यों को तुरंत पूरा करने के लिए सभी कर्मियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्पीति की जनता को भी विकासात्मक कार्यों को लेकर अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है। 

Most Popular