Tuesday, October 8, 2024
Homeshimlaठीयोग में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त..14लोग घायल

ठीयोग में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त..14लोग घायल

शिमला:- ठियोग में आज सुबह लेलूपुल में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पलट गई. हादसे में करीब 14 सवारियों को चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है.

सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पहाड़ी की और पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 35 लोग सवार थे. बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया.

सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Most Popular