Sunday, March 16, 2025
Homeशिमलाजुब्बल के शिरठी में लगी आग एक घर हुआ राख

जुब्बल के शिरठी में लगी आग एक घर हुआ राख

शिमला : जुब्बल के शिरठी गांव में बुधवार को शोर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया है। घर में एक कमरा, रसोई, फर्नीचर, सामान के साथ साथ कपड़े-गहने भी जलकर राख हो गए हैं। मकान मालिक का नाम ऊषा पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार का था। फायर बिग्रेड के साथ साथ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर जल्द काबू पा लिया गया।

जुब्बल थाना के एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है और आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और आग से पूरा घर जलकर राख हो गया है। घर में रखा सारा सामान व कीमती गहने भी आग की भेंट चढ़ गए हैं।

Most Popular