Friday, April 19, 2024
HomeशिमलाHimachal weather update.. नही रुकेगी आफत की बरसात.. 13 जनवरी को फिर...

Himachal weather update.. नही रुकेगी आफत की बरसात.. 13 जनवरी को फिर बर्फबारी का आरेंज अलर्ट

शिमला : हिमाचल में बर्फवारी के बाद ठंड से इतनी जल्दी निजात मिलती नजर नही आ रही है ।प्रदेश मे
आने वाले कल से फिर मौसम के करवट बदलने की सूचना प्राप्त हुई है ।और 13 जनवरी को फिर
आसमान से आफत बनकर बर्फबारी होगी । मौसम विभाग ने फिर राज्य में 13 जनवरी को बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है । इस दौरान शिमला जिला सहित पर्वतीय इलाकों में व्यापक बर्फबारी होने का अनुमान है। अभी भी शिमला सहित राज्य के 9 शहरों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल.स्पीति
का केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहाए जहां पारा .17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इस सीजन में पहली बार केलांग में पारा इस स्तर पर पहुंचा है। जबरदस्त सर्दी से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
राज्य के पर्यटन स्थलों के साथ.साथ मैदानी इलाकों में भी लोग सर्दी से कांप रहे हैं। पिछले कई दिनों से राजधानी शिमला और मनाली का। पारा शून्य से नीचे बना हुआ है।

राज्य के अधिकांश भागों में शुक्रवार को धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया है। पर्यटन नगरों शिमला व मनाली में पर्यटक गुनगुनी धूप का लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम खुलने से राज्य के पहाड़ी इलाकों में अवरुद्ध सड़कों का बहाली कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
राज्य भर में 1000 सड़के बर्फबारी से अवरुद्ध हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 24 घण्टों के दौरान पहाड़ी इलाकों में फिर हिमपात की संभावना है। 12 से 16 जनवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। पर्वतीय भागों में 13 जनवरी को भारी हिमपात की संभावना को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस दिन मैदानों में बिजली कड़कने के साथ तेज ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं।

Most Popular