Thursday, March 28, 2024
Homeमौसमहिमाचल में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, माइनस में छह शहरों...

हिमाचल में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, माइनस में छह शहरों का पारा

प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर कल भी रहेगा जारी
नौ व दस को मौसम साफ , 11 से 13 तक फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना
शिमला : हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में
बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला, मनाली और कुफरी सहित कईशहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया है। कुफरी में मनाली से ज्यादा ठंड हो गई है। लाहौल-स्पीति जिले का केलंग राज्य में सबसे ठंडा स्थल बना हुआ है।

मंगलवार की सुबह केलंग में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर जिला के कल्पा और शिमला के कुफरी में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा मनाली में 1.6 डिग्री डल्हौजी में 0.9 डिग्री तथा राजधानी शिमला में 0.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री भुंतर व जुब्बड़हट्टी में4 डिग्री पालमपुुर में 4.5 डिग्री सोलन में 5.5 डिग्री चंबा में 6डिग्री सुंदरनगर में 6.3 डिग्री मंडी में 7.1 डिग्रीए कांगड़ा में7.6 डिग्री बिलासपुर में 8.5 डिग्री हमीरपुर में 8.7 डिग्री उना
में 9 डिग्री और नाहन में 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की
संभावना जताई हैए जिससे ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बारिश व
बर्फबारी का दौर राज्य में बुधवार को भी जारी रहेगा। इसके बाद नौ व दस दिसम्बर को मौसम साफ रहेगा। लेकिन 11 से 13 दिसम्बर तक मैदानी इलाकों में
एक बार फिर बारिश और पहाड़ी हिस्सों मेंं बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश पहाड़ी इलाकों
में हिमपात और मैदानों में वर्षा हुई।

Most Popular