Thursday, March 28, 2024
Homeकुल्लूईट राईट मेला 22 को ढालपुर मैदान में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल...

ईट राईट मेला 22 को ढालपुर मैदान में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल करेंगे शुभारंभ जबकि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर समापन

रेणुका गौतम

कुल्लू, स्वास्थ्य विभाग का वॉकाथॉन एवं ईट राईट मेला 22 दिसम्बर को ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सैजल मेले का प्रातः 10 बजे शुभारंभ करेंगे। इससे पूर्व वह ढालपुर मैदान से वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सायंकाल मेले के समापन की अध्यक्षता करेंगे।
      इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिाकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समारोहों की श्रृंखला में भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण तथा आयुक्त हिमाचल प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार 22 दिसम्बर 2021 (बुधवार) को ढालपुर मैदान कुल्लू में वॉकाथोन व ईट राईट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को सुरक्षित, सवच्छ तथा स्वास्थ्यवर्धक भोजन के प्रति जागरूक करना है।
      उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिलावासियों को दैनिक जीवन में व्यायाम, योग व स्वस्थ जीवन शैली के प्रति सजग करने के उददेश्य से अवगत कराना भी है। कार्यक्रम की शुरूआत 22 दिसम्बर, 2021 बुधवार सुबह 09ः00 बजे वॉकाथोन से होगी जिसमें जिलावासियों को प्रोत्साहित करने हेतू स्वास्थ्य मंत्री डा0 राजीव सैजल स्वयं हरी झण्डी दिखाकर तेजचाल (वॉकाथोेन) प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे। इस के उपरांत सुबह 10ः00 बजे उनके द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया जाएगा। जिलावासी सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक ईट राईट मेले का आंनद ले पाएंगे।
    उन्होंने बताया कि भाषा, कला व संस्कृति मंत्री गोबिन्द सिंह ठाकुर द्वारा उक्त समारोह का समापन किया जाएगा। उक्त मेले में स्वास्थ्य जांच शिविर और खाद्य कारोबारियों के लिए फासटेक, डारट प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खाद्य सुरक्षा पर संदेशों के साथ रंगारंग नाटी, नृत्य, योगासन प्रदर्शन, खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ वार्तालाप, बाहुबल प्रदर्शन, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, स्वस्थ व्यंजन प्रतियोगिता, रस्साकसी और धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

Most Popular