युवक ने अश्लील तस्वीरें खींच कर महिला को किया ब्लैकमेल
उना की एक महिला की दोस्ती सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई । दोस्ती के बाद दोनों करीब आ गए और इन दोनों में शारीरिक संबंध बन गए । युवक ने अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में खींच ली और उसके बाद आरोपी उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता रहा । कुछ ऐसा ही शारीरिक सम्बन्ध बनाकर पैसे ऐंठने का मामला चिंतपूर्णी पुलिस के पास पहुंचा है। उना के चिंतपूर्णी थाना में हरियाणा कुरुक्षेत्र के सेक्टर पांच के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि धर्मसाल मंहता के एक युवक ने उसकी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाकर 22 लाख रूपए हड़प लिए है ।ये भी आरोप लगाया है कि शारीरिक संबंध बनाते समय उसने उसकी पत्नी की तस्वीरें भी खींच ली है और अढाई साल तक ब्लैकमेल करता रहा । इसके बाद पैसे का लेन – देन शुरू हो गया । इस दौरान पत्नी से कभी नकदी तो कभी बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाता रहा । पुलिस ने आइपीसी की धारा 376 , 384 , 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पति का यह भी आरोप है कि लाखों रूपए हड़पने के बाद अब आरोपी युवक पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है ।
Recent Comments