बिलासपुर : बिलासपुर डीसी आफिस में रात को आग लग गई। कार्यालय के हिमस्वान कक्ष में आग लगने से पूरा नियंत्रण कक्ष तबाह हो गया। बताया जा रहा है जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों का इंटरनेट ठप हो गया, जिससे सारा ऑनलाइन कामकाज बंद पड़ गया है। प्रशासन ने करीब दो करोड़ रुपये की लागत से यह कक्ष तैयार किया था। यहीं से जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की जाती थी। लेकिन रात को अचानक आग लगने से सब राख हो गया है।
बताया जा रहा है आग रात को लगी थी, जिसकी जानकारी सुबह ही चल पाई। सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो कक्ष में आग लगी हुई थी। इस पर उन्होंने अधिकारियों व दमकल विभाग की टीम काे सूचित किया। गनीमत रही कि आग बाकी कार्यालय में नहीं फैली। अन्यथा सारा डीसी कार्यालय राख हो सकता था।