Friday, December 13, 2024
Homeशिमलाआंचल पल्लिक स्कूल ने किया डूमी के जंगलों में पौधारोपण

आंचल पल्लिक स्कूल ने किया डूमी के जंगलों में पौधारोपण

शिमला : पौधे हमें शुद्ध वायु देते हैं तथा मनुष्यों के साथ-साथ जीवों के जीने का सहारा हैं। बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है l इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए आंचल पब्लिक स्कूल दूधली ने आज डूमी के जंगलों मे पौधा रोपण किया l

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य वीना वर्मा ने बताया कि आंचल पब्लिक स्कूल इस प्रकार के सामाजिक कार्य में हमेशा आगे आता रहा है l उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में ही बचों को इस तरह के सामाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए l और अपने सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए l

Most Popular