Saturday, October 12, 2024
Homeऊनापिता ने अपनी ही दोनों बेटियों को धकेला झील में

पिता ने अपनी ही दोनों बेटियों को धकेला झील में

ऊना ज़िले के बंगाणा उपमंडल के तहत रायपुर मैदान में वोट में सवार पंजाब के जगराओं लुधियाना निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों को झील में फेंक दिया। हालांकि वहीं एक अन्य वोट भी जा रही थी जिसमें सवार एक जांबाज युवक ने दोनों बेटियों को सुरक्षित बचा लिया।

ये परिवार पंजाब के लुधियाना से बाबा बालक नाथ माथा टेकने पहुंचा था और शनिवार को वापिस लाठियानी कस्बे से झील के रास्ते वापिस लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक व्यक्ति ने झील के करीब बीच में अचानक पहले अपनी 12 साल की बेटी हरमन को झील में धक्का दे दिया जबकि साथ ही 8 साल की दूसरी बेटी को भी झील में धकेल दिया। वहीं एक अन्य वोट में सवार स्थानीय निवासी सुनील पुत्र जगन्नाथ ने झील में कूदकर दोनों बेटियों को सुरक्षित बचा लिया।

वो अपने तीसरे बच्चे जो बेटा है उसको भी झील में फेंकने वाला था, लेकिन उसके साथ नाव में सवार साथियों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपित मानसिक तौर पर भी कभी परेशान हो जाता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

Most Popular