Thursday, October 10, 2024
Homeमंडी6 किलो 342 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम सहित दो तस्कर...

6 किलो 342 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम सहित दो तस्कर गिरफ़तार

मंडी के पुलिस थाना जोगिंदरनगर में रविवार रात को नाकाबंदी के दौरान एनएच पर गलू में एक कार से भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने 6 किलो 342 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम सहित दो आरोपितों को गिरफ़तार किया है व दो फरार हो गए हैं। आल्टो कार HP01C-0612 मंडी की तरफ से आई जिसे थाना प्रभारी ने रुकने का इशारा किया चालक घबरारोपी गया तथा गाड़ी का भी कोई दस्तावेज पेश न कर सका। तलाशी लेने पर कार से यह खेप बरामद हुई।

आरोपित की पहचान तुले सिंह पुत्र प्रेम सिंह गांव बनाल डाकघर पलाहच तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। इस कार के आगे स्‍कॉर्पियो भी चल रही थी, जो इसे एस्‍कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने इस गाड़ी को भी रोका तो वह भाग निकले, जिन्‍हें चौंतड़ा में जाकर दबोचा। इस दौरान दो आरोपित भाग निकले व एक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित की पहचान सतीश सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी धानपटन डाकघर मतलाहर तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। भागे आरोपित जिला कुल्‍लू के बंजार के हैं। जोगेंद्रनगर पुलिस थाना के इंस्‍पेक्‍टर संदीप शर्मा, एएसआइ पवन कुमार, एचसी मनवीर सिंह, कांस्‍टेबल रविंद्र सिंह और दीवान चंद की टीम ने यह कार्रवाई की है

Most Popular