Friday, March 29, 2024
Homeराजनीतिऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी हुए कोरोना ग्रस्त

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी हुए कोरोना ग्रस्त

नाहन: हिमाचल प्रदेश नवनियुक्त उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फेसबुक वॉल पर लिखी पोस्ट में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने व मेरे निजी सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टैस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चौधरी ने कहा कि पिछले चंद रोज में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो कृप्या खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
वीरवार शाम से ही पांवटा साहिब में उस समय हडकंप मचना शुरू हो गया था, जब ऊर्जा मंत्री के निजी सचिव सहित एक भाजयुमो नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पांवटा साहिब की लैब को केवल स्क्रीनिंग ही माना जाएगा। अंतिम रिपोर्ट नाहन की लैब से ही आएगी। लेकिन अहम बात यह है कि पिछले तीन दिन से ऊर्जा मंत्री शिमला में ही हैं। तबीयत ठीक न होने के चलते वो राजधानी चले गए थे। निजी सचिव सहित भाजयुमो नेता का टैस्ट पांवटा साहिब में हुआ है, जबकि ऊर्जा मंत्री के सैंपल शिमला में ही हुए।
गौरतलब है कि मंत्री बनने के बाद सुखराम चौधरी पहली बार 31 जुलाई को अपने गृह जिला पहुंचे थे। इसके बाद एक अगस्त को अपने पैतृक निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब गए थे। तबीयत ठीक न होने की वजह से ऊर्जा मंत्री ने आईआईएम धौलाकुआं के शिलान्यास कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लिया था। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने कहा कि पांवटा साहिब लैब में केवल स्क्रीनिंग ही हो रही है। इसकी अंतिम रिपोर्ट नाहन लैब से आती है।

Most Popular