सिटी पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरु की जांच
ऊना : स्थानीय ओम भुजिया भंडार में कार्यरत बाहरी राज्य के एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। बुधवार देर रात को यूपी निवासी राहत खान कारखाने में काम करने के बाद वाटर कूलर से पानी पीने लगा। इसी दौरान इस वाटर कूलर में
करंट आ गया, जिसने राहत खान को करंट ने जकड़ लिया। तुरंत दूसरे कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई को बंद किया। उसके बाद राहत खान करंट की चपेट से छूट पाया। उसके बाद उसके साथी उसे उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में ले गए। लेकिन जहां पर उसकी मौत हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही सिटी पुलिस चौकी के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कारखानें में मौजूद सभी कर्मचारियों के बयान कलम बंद किए। पुलिस ने जांच के दौरान कारखानें में लगी सीसीटीवी फुटेज काे भी देखा। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा।
उधर, डीएसपी ऊना अशोक वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि करंट कूलर में अचानक कैसे आया। इस बात को लेकर गहनता से जांच की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।