Thursday, September 19, 2024
Homeऊनाऊना के लालसिंगी पर बस अचानक बदल गई आग के गोले में...

ऊना के लालसिंगी पर बस अचानक बदल गई आग के गोले में …कोई हताहत नही

ऊना : हिमाचल में बढ़ते हादसों की वजह से हादसों का शहर कहा जाना कुछ गलत नही होगा l जिला मुख्यालय ऊना के समीप वीरवार सुबह एक बस में अचानक आग लग गई। निजी बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस में ऊना के लालसिंगी पुल के समीप अचानक आग लग गई। बस से अचानक धुआं निकलने से यात्री सहम गए। अफरा-तफरी में कई यात्रियाें ने कूदकर जान बचाई। सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारा जा चुका है व किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

बस में आग लगने की सूचना एक कार चालक ने दी। ड्राइवर को इसकी भनक नहीं लगी थी। जब धुआं काफी उठने लगा तो बस चालक ने तुरंत बस रोककर यात्रियों को नीचे उतारा। साथ के एक पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व टायर शोरूम के कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इस बस के आगे-पीछे करीब पंद्रह वाहन चल रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। सड़क पर अचानक धुआं छा गया। पीछे वाहनों के आपस में टक्कर होने से बच गई।

Most Popular