Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिमोदी सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ शिमला राजभवन के बाहर...

मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ शिमला राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

शिमला: .प्रदेश कांग्रेस कल 27 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ शिमला के राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।यह धरना प्रदर्शन देश के सभी राज्यों के राजभवनों के बाहर किये जायेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार राज्यों मे कांग्रेस सरकारों को अस्थिर कर उन्हें गिरा रही है उसके विरोध में पूरे देश मे कांग्रेस राजभवनों के बाहर धरने प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा है कि किसी भी राज्य में राजभवन देश के लोकतंत्र का सरंक्षक होता है पर अगर यही किसी राजनैतिक दबाव में काम करने लग जाये तो देश का संविधान और इसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था ही अस्तव्यस्त हो जाएगी,जिसे बचाना बहुत ही जरूरी है।
राठौर ने कहा है कि जिस प्रकार भाजपा ने पहले गोवा,फिर मध्य्प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर किया और वहां जोड़तोड़ कर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई,आज उसी प्रकार राज्यस्थान में गहलोत सरकार को अस्थिर कर भाजपा अपना पूरा राजनैतिक षडयंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि राज्यस्थान का राजभवन भाजपा की राजनीति का केंद्र बन गया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ है कि चुने हुए विधायकों को राजभवन में अपनी मांग को लेकर कोई धरना प्रदर्शन करना पड़े।
राठौर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह विश्वापी कोविड 19 के चलते विपक्ष की आवाज को दबाने का पूरा प्रयास करती रही है।उनका कहना है देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की पूरी कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि कोई भी आम नागरिक हो या कोई राजनैतिक दल का नेता अगर केंद्र सरकार की किसी भी जनविरोधी नीति का विरोध करता है तो उसपर देशद्रोह जैसा संगीन मामला बनाया जाता है।उन्होंने कहा कि आज देश मे अभिव्यक्ति की आजादी पर सरकारी अंकुश है।उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक हालात पर सरकार की कोई चिंता नही है और न ही वह इस बारे कोई बात करना चाहती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब इन मुद्दों पर कोई स्पष्टीकरण मांगती है तो उसे इसपर उसे राजनीति नज़र आती है।उन्होंने कहा कि देश की गम्भीर चुनोतियों से निपटने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

Most Popular