Friday, April 19, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बयानबाजी से पहले तय करें कांग्रेस की...

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बयानबाजी से पहले तय करें कांग्रेस की भूमिका : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त व प्रदेश मीडिया सह प्रमुख करण नंदा ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस में आपस में गंभीर मतभेद उभर कर सामने आ गये है जिस के कारण कांग्रेस के अंदर अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी है जहां नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री कहते है कि प्रदेश के बाहर जो लोग फंसे है उनको सरकार को प्रदेश में लाना चाहिए वहीं प्रदेश अध्यक्ष राठौर का कहना है कि बाहर फंसे लोगों को प्रदेश में लाना चिंताजनक है। आखिर कांग्रेस क्या चाहती है एक बार आपस में बातचीत कर तय कर लें तब बयान दें
भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने कहा कि आये दिन मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और सरकार को सुझाव के बहाने धमकी देते रहते है। जो कि घोर निन्दनीय है। हम उनको बताना चाहते है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता में चुन कर भेजा है और जय राम ठाकुर एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री है। अतः न ही सरकार और न ही पार्टी मुकेश अग्निहोत्री की धमकी से डरती है और न ऐसा बर्ताव सहन करेगी। भाजपा अग्निहोत्री को याद दिला देना चाहती है कि अग्निहोत्री भूल गये है कि प्रदेश की जनता ने उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बार बार आईना दिखाया है पहले विधान सभा चुनाव में उसके बाद लोक सभा चुनाव में और उसके बाद विधान सभा के उप चुनाव में जिसमे की कांग्रेस अपनी ज़मानत तक नही बचा पाई थी। और यहां तक कि कांग्रेस के पास विधान सभा में विपक्ष के नेता बनने तक का संख्या बल नही था तो भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रहमोकरम पर विपक्ष के नेता की कुर्सी मिली है।
भाजपा नेताओं ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में काम करते हुए कोरोना काल में जनता की सेवा में लगी हुई है और जनता को इस गंभीर महामारी से निपटने में आम जनमानस को सहयोग कर रही है जबकि कांग्रेस अब भी सिर्फ राजनीति करने में व्यस्त है अब तक भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल के अंदर 3,81,361 फ़ूड पैकेट्स, 90,614 राशन किट, 13,40,319 फेस कवर तथा 1,65,88,133 रुपये प्रधान मंत्री केअर फण्ड में और 6,06,55425 रुपये मुख्यमंत्री सोलिडेरिटी फण्ड में एकत्र करके दिए है।
भाजपा प्रवक्ता शशि दत्त और सह मीडिया प्रमुख करण नंदा ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री अगर सुझाव देना ही चाहते है तो कुलदीप राठौर को दे तथा पार्टी के बाकी लोगों को दे और पार्टी को राजनीतिक बयानबाजी छोड़ कर जनता की सेवा के लिए कहे जिससे कि इस संकट के समय में प्रदेश में सही दिशा में काम में लगे। न कि सरकार को धमकाने में लगे रहे। सरकार सही समय में सही निर्णय लेने में सक्षम है और सरकार ने इस पूरे कोरोना काल में यह साबित भी कर दिया है । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की दूरदर्शिता के कारण ही आज हिमाचल इस महामारी से अपने आप कल बचा पाया है जिसके लिए कि सरकार और मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है।

Most Popular