Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लूसीपीएस सुन्दर सिंह ने भरेण के लिए बस सेवा का किया आगाज़

सीपीएस सुन्दर सिंह ने भरेण के लिए बस सेवा का किया आगाज़

 रेणुका गौतम, कुल्लू : मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने गत सायं कुल्लू जिला के भुंतर तहसील के छरोडनाला से भरेण गांव के लिए पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य सचिव छरोडनाला से पथ परिवहन निगम की बस में ही भरेण गांव पहुंचे और वहां स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना की।

 उसके उपरांत उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि कुल्लू विधानसभा के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित बनाया जाएगा, ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। सीपीएस ने कहा कि भरेण के लिए बस सेवा आरंभ होने से क्षेत्र की दो पंचायतों  के लोग लाभन्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बस के आरम्भ होने से भुंतर व कुल्लू में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के साथ साथ बिजली महादेव के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। 

 जिला की प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के लिए रोपवे को लेकर भी उन्होंने बात की और कहा  बिजली महादेव को रोपवे से जोड़ा जा रहा है, जिसकी निविदाएं आज खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि 240 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रोपवे से क्षेत्र के लोगों विशेषकर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

  उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित बनाये। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आगे आए।

  भरेण पंचायत के प्रधान तीर्थराम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस गांव में बस सेवा आरंभ करने के लिए सीपीए सुंदर सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भरेण गांव बस सुविधा का श्रेय सुंदर ठाकुर को जाता है। बस चलने का समय प्रातः भरेण से भुंतर –7:30 बजे और प्रातः 9:30 बजे भरेण से कुल्लू वाया जिया सायं 6 बजे कुल्लू से भरेण होगा । 

      इस अवसर पर कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर, आरएम कुल्लू डीके नारग सहित विभिन्न  विभागाधिकारी, महिला मंडलो के पदाधिकारी, सदस्य सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

Most Popular