Saturday, April 20, 2024
Homeहमीरपुरप्रवासी बच्चे भीख मांगते नहीं आयेंगे नज़र : वंदना

प्रवासी बच्चे भीख मांगते नहीं आयेंगे नज़र : वंदना

रजनीश शर्मा
वंदना का हमीरपुर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत
हमीरपुर
: वंदना योगी का बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनने पर हमीरपुर पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। हमीरपुर पहुँचने पर वंदना योगी का स्वागत करने वालों में जिला भाजपा तथा आरएसएस से जुड़े लोगों ने पुष्पहार एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया । अपने सम्बोधन में वंदना योगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का उन्हें ज़िम्मेदारी सौपने पर आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि सड़कों पर प्रवासी बच्चों का भीख माँगना उनके ध्यान में है जिसे रोका जाएगा ।आपको बता दें कि वंदना और उनके पति योग सेंटर चलाते हैं और इनका परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ है। वंदना कुमारी प्रांत सेविका समिति की राज्य संपर्क प्रमुख के पद पर भी रह चुकी हैं। नादौन विधानसभा क्षेत्र के तहत पनसाई गांव की वंदना का हमीरपुर में ससुराल है।
बाद में हमीरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों एवं क़ानूनों को सख़्ती से लागू करवाया जाएगा ।आयोग इस बारे में जागरूकता कैम्प भी लगाएगा ।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से बाल अधिकारों को सरंक्षित किया जाएगा ।

Most Popular