Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लूजिला रेडक्रास जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा महिला नशा निवारण केंद्र की...

जिला रेडक्रास जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा महिला नशा निवारण केंद्र की बैठक आयोजित

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महिला व्यसनियों के लिए स्थापित एकीकृत पुर्नवास केन्द्र की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग द्वारा की गई। उपायुक्त ने बैठक में लिए गए निर्णय को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए, ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सके।

उपायुक्त ने कहा कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य मादक द्रव्यों के दुष्परिणामों के बारे जनमानस में जागरूकता करना है। ताकि उन्हे शराब तथा अन्य मादक द्रव्यों से होने वाले स्वास्थ्य पर दुष्परिणामों से बचाया जा सके। नशे की आदि हो चुकी महिलाओं को पहचान कर नशा मुक्ति के इलाज के लिए प्रेरित कर उन्हें इलाज उपरान्त पुर्नवसित करना है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र के कार्यों तथा सफलता से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर शीघ्र ही गुमटी का निमार्ण किया जाएगा उपायुक्त ने सूचना शिक्षा एवं संचार गतिविधियों को बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया तथा अधिकाधिक जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने बताया कि केंद्र में सुरक्षा कर्मी तथा सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए मामला सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल, मेडिकल अधीक्षक नरेश चंद चारु, उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्होंने डीडीआरसी की ज़िला प्रबंधन टीम की बैठक की भी अध्यक्षता की उन्होने निर्देश दिए कि डाइट तथा ज़िला टीम दोनों आपसी समन्वय के साथ मिलकर दिव्यांगता शिविरों का आयोजन करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल, मेडिकल अधीक्षक नरेश चंद, उपस्थित थे।

Most Popular