कुल्लू पुलिस को एक बड़ी चरस की खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी नंदलाल ठाकुर के नेतृत्व में कसोल के पास स्थित पंजाबी चूल्हा रेस्टोरेंट के नजदीक नाका लगा रखा था। इस दौरान एक नेपाली महिला पैदल कसोल की तरफ आ रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास 9 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की गई।
महिला की पहचान राम माया निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जो इस चरस को कसोल के लिए ले जा रही थी। सूत्रों की माने तो यह चरस नेपाल से लाई गई थी फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन करने में जुटी हुई है। चौकी प्रभारी नंदलाल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने राम माया को गिरफतार करके मामले की जांच कर रही है कि वह चरस की खेप किसे देने वाली थी।
उधर कुल्लू के एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया है और चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस महिला को न्यायालय में पेश करेगी और महिला से पूछताछ करेगी कि वह चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई थी।