धर्मशाला: बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। जिला मुख्यालय धर्मशाला में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर मूर्ति स्थापना का शिलान्यास एंव भूमि पूजन होगा।मंगलवार को कार्यक्रम को लेकर योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। विधायक विशाल नैहरिया जी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित करने के साथ चौक का नाम भी बाबा साहब के नाम रखने की मांग स्थानीय लोगों ने उठाई।विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि लंबे समय से धर्मशाला में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई जा रही थी। स्थानीय लोगों की मांग पर धर्मशाला में बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगा। गुरु रविदास सभा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द भाटिया, राज्य सचिव शरद चन्द्र, उपाध्यक्ष मेहता राम, राज्य मीडिया प्रभारी राजकुमार विद्यार्थी, धर्मशाला ब्लॉक मुख्य संयोजक तिलक राज, गुरु रविदास सभा योल प्रधान रमेश चंद, धर्मशाला समिति प्रधान मिलखी राम सहित बाल्मीकि सभा जिला अध्यक्ष राजकुमार कालरा, धर्मशाला प्रधान प्रवीण, वरिष्ठ उपप्रधान विकास लहली, सचिव श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, अनुज कुमार सहित रमेश बाली, महिंदर, विजय कुमार, पीएन चटवाल, मीनाक्षी, मोहिंदर पाल, रमेश बटवाल, विकास, साजन, संजीव कुमार, राजकुमार, राजपाल, कमला सरोच, रत्न चन्द, किशोरी लाल, सन्नी, विक्रम कागरा, मनुज, प्रकाश भाटिया और राम लाल चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे
Trending Now