3720 मीटर की उंचाई पर हिमाचल प्रदेश के सबसे उंचे आईस हाॅकी रिंक में पहली बार प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में शुक्रवार को 20 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आईस हाॅकी कोचिंग कैंप एंव टूनामेंट का चला हैं। 20 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले आईस स्केटिंग हाॅकी कोचिंग कैंप का आयोजन लदाख वूमन आईस हाॅकी फाउडेशन लेह, युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से हो रहा है। इस शिविर में 45 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लदाख वूमेन आईस हाॅकी फाउडेंषन की खिलाड़ी स्टाजिंग चोस्तो, रिंचन डोल्मा और टाशी डोल्कर ट्रेनिग दे रहे है ।ऐसे में अगर यहां के बच्चों को आइस हाॅकी के बारे प्रशिक्षण दिया जाए तो बेहतर खिलाड़ी स्पीति से निकल कर देश दुनिया में नाम रोशन कर सकते है। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने ये कदम उठाया है। 50 और 30 मीटर का आईस हाॅकी स्केटिंग कम समय में तैयार किया गया है। लदाख वूमन आईस हाॅकी फाउडेशन के सहयोग से यह शिविर चलाया जा रहा है।