Friday, January 2, 2026
Homeसोलनजंगल में लगी आग की चपेट में आई महिला.. मौत

जंगल में लगी आग की चपेट में आई महिला.. मौत

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की मितियां पंचायत के डोल मैथल गांव के जंगल में आग की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मितियां निवासी शकुंतला देवी पत्नी महेंद्र पाल पशुओं को चारा लाने जंगल में गई थी। इसी दौरान जंगल में भड़की आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। हालांकि रास्ता न होने के कारण टीम पैदल ही घटना स्थल तक पहुंची। एसएफओ जयपाल ठाकुर, लीडिंग फायरमैन रामपाल, फायरमैन रफीक, गृहरक्षक तेज सिंह, चालक किशन ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।एसएफओ जयपाल ठाकुर ने बताया कि आग से वन संपदा को भी नुकसान हुआ है। बीएमओ नालागढ़ डा. मनोज दीक्षित ने बताया कि महिला का शव अस्पताल लाया गया था। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि पटवारी को भेजकर पीडि़त परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है।

Most Popular