ऊना : जिला ऊना के साथ लगते चंद्रलोक कॉलोनी में पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ दबोचा हुआ है। बताया जा रहा है उक्त कॉलोनी से दोनों युवक बाईक पर सवार होकर कही जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उने चैकिंग के लिए रोका तो उनके पास 71.08 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई।
आरोपितों की पहचान नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 निवासी मानव (25) और ऊना से सटे कुठार खुर्द गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है
Recent Comments