Saturday, November 8, 2025
Homeकुल्लूसैंज महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

सैंज महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

हिमालय क्षेत्र में आपदा एवं सतत विकास रहा विषय

रेणुका गौतम: कुल्लू , सैंज महाविद्यालय ने हिमालयन कौंसिल फोर साइंटिफिक रिसर्च के साथ मिलकर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसका शीर्षक “Disaster and Sustainable Development in Himalaya” यानी हिमालय में आपदा एवं सतत विकास रहा। यह सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। इसमें रंजीत कुमार, मैकेनिकल भाग के प्रबंधक, एनएचपीसी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह सम्मेलन 25 अक्टूबर को ऑनलाइन स्तर पर तथा 26 अक्टूबर, 2025 को ऑफलाइन स्तर पर आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत सैंज महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुजाता के वक्तव्य द्वारा हुई। इसके पश्चात् सम्मेलन मे लगभग 40 अनुसन्धानकर्ताओं ने अपन-अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

इसी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ. मीना चौधरी डॉ. सुरेंद्र सिंह और सुबोध नेगी रहे। इनके साथ मुख्य रूप से प्रो. निशा नेगी, डॉ. वंदना, डॉ शशि शर्मा, प्रो. होशियार चन्द, दिलीप वर्मा तथा अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे। इस सम्मेलन में हिमालयन क्षेत्रों मे होने वाली विभिन्न प्राकृतिकता आपदाओं जैसे बादल फटना, भूमि कटाव, बाढ़, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, परिस्थितिकी तंत्र जैसे विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गई। सम्मेलन में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और अपने विचार साँझा किए। साथ ही भविष्य के लिए हिमालयन क्षेत्र में विकास के साथ-साथ क्षेत्र केसंरक्षण पर भी बल दिया गया।

Most Popular