Friday, September 13, 2024
Homeशिमलासरकार के दो साल के समारोह में आ रहे है तो जानिए...

सरकार के दो साल के समारोह में आ रहे है तो जानिए …क्या होगी ट्रेफ़िक व्यवस्था

27 दिसंबर 2019 को रिज मैदान पर होने वाले समारोह के लिए आने वाली बसों व छोटी गाड़ियों के लिए यातायात प्रबंधl

जिला सोलन की तरफ से प्रातः 9.00 बजे से पहले आने वाली बसें ए0जी0 कार्यालय के नीचे कार्ट रोड़ पर सवारियां उतारेंगी तथा लिफट, टालैण्ड व खलीणी होते हुए टूटीकंडी बाईपास पर पार्क होंगी तथा प्रातः 9.00बजे के बाद आने वाली बसें टूटीकंडी पार्किंग के पास सवारियां उतारेंगी तथा बसें पार्किंग के सब से ऊपरी मंजिल पर पार्क होगी जिला सिरमौर से आने वाली बसे टुटीकण्डी पार्किंग के पास सवारियां उतारेंगी तथा टूटीकंडी बाईपास पर पार्क की जाएगी।
जिला सोलन-सिरमौर की तरफ से आने वाली सारी छोटी गाड़ियां टुटीकण्डी एम0सी0 पार्किंग में लगाई जाएगी।
जिला बिलासपुर की तरफ से प्रातः: 9.00बजे से पहले आने वाली बसे भी बालूगंज होते हुए ए0जी0 कार्यालय के नीचे कार्ट रोड़ पर सवारियां उतारेंगी तथा लिफट,टालैण्ड व खलीणी होते हुए टूटीकंडी बाईपास पर पार्टी होगी तथा प्रात: 9.00बजे
के बाद आने वाली बसें टूटीकंडी या ओल्ड बैरियर पर सवारियां उतारेंगी तथा टूटीकंडी बाईपास पर पार्टी होगी। इस तरह से आने वाली सारी छोटी गाड़ियां बालूगंज तक आकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का रास्ता लेते हुए एडवांस स्टडीज पार्किग में जाएगी गाड़ियां एडवांस स्टडी पार्किंग व एवालॉज रोड़ पर पार्क होगी, जहाँ से पैदल चल के 10-15 मिनट में माल रोड़ पहुंच सकते है।ठियोग व मशोबरा की तरफ से आने वाली सभी बसें ढली सुरंग पर सवारियां उतारेंगी तथा भट्टाकुफर कफल मण्डीछोटी गाड़ियाँ ए०पीoए०सी0 पार्किंग में पार्क की जाएगी। इन पार्किंग के भर जाने पर बसे भट्टाकुफर रोड़ पर कल्याणी के पास खुली जगह पर एक तरफ पार्क की तथा ए0पी0एम0सी0 पार्किंग भरने पर छोटी गाड़ियां ढली- संजौली बाईपास
रोड़ पर लगाई जाएगी।
तवी मोड़, ओल्ड बैरियर व टुटीकण्डी एम0सी0 पार्किंग से शटल बस चलेगी तथा सवारियों को ए0जी0चौक के नीचे कार्ट रोड़ पर उतारेंगी, जहां से पैदल 5-7 मिनट में समारोह स्थल पर पहुंचा जा सकेगा। ढली टनल से शटल बस सर्विस ऑकलैण्ड टनल पर उतारेंगी तथा वहां से भी रिज मैदान के लिए 5-7 मिनट पैदल लगेंगे।जिला सोलन या बिलासपुर को वास जाने के लिए बसे टुटीकण्डी पार्किंग सेतथा वहाँ तक जाने के लिए शटल बस का प्रयोग करे जो ए०जी0चौक के
नीचे कार्ट रोड़ पर मिलेगी। सड़क पार करने के लिए ओवर हैड क्रिज काइस्तेमाल करें। ढली की तरफ जाने के लिए बसे ढली टनल, जहां भट्टाकुफर की सड़क इसमें मिलती है, से मिलेगी। यहां तक पहुंचने के लिए ऑकलैण्ड टनल से शटल सर्विस मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक,
जिला शिमला,हि0प्र0

Most Popular