Tuesday, October 8, 2024
Homeशिमलाकांग्रेस के लिए परीक्षा की घडी ..सबको एकजुट होकर करना होगा कार्य...

कांग्रेस के लिए परीक्षा की घडी ..सबको एकजुट होकर करना होगा कार्य : राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने ब्लॉक कमेटियों के पुनर्गठन को लेकर अपनी प्रकिया शुरू कर दी है।इस प्रक्रिया में आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ओवज्रर्बर नियुक्ति कर दिए गए जो उनकों आवंटित ब्लॉकों में जा कर पार्टी के मौजूदा विद्यायकों, पूर्व विधायक वरिष्ट नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद प्रदेश कार्यालय को अपनी रिपोर्ट देंगे।इस के बाद पार्टी अध्यक्ष ब्लॉक कार्यकरणी को बनायेगे।।उन्हें अपनी रिपोर्ट 14 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के नवनियुक्त ओवज्रर्बर की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उन के कंधों पर पार्टी ने बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने इस कार्य को पूरी निष्ठा के साथ बगैर किसी भेदभाव के निभाना होगा।प्रत्येक बूथ में पांच से सात लोग नियुक्ति किये जाएंगे,जिन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के परिचय पत्र भी प्रदान करेगी।

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बैठक का संचालन करते उम्मीद जाहिर की की उन्हें जो नई ओर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसे वह पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे।

 किमटा ने सूची जारी करते हुए बताया कि चम्बा जिला के कि चुराह ब्लॉक का पूर्व विधायक यादविंदर गोमा को,भरमौर व पांगी ब्लॉक का सत्यजीत नेगी,चम्बा ब्लॉक का श्रीमतीअलकनंदा, डलहौजी का राजकुमार अग्रवाल, भटियात का रामस्वरूप शर्मा, कांगड़ा जिला के नगरोटा का अजय वर्मा, कांगड़ा का देवेंद्र जग्गी,शाहपुर का श्रीमती शर्मिला पटियाल, धर्मशाला का मनोज मेहता,देहरा ब्लॉक का अतुल शर्मा, जसवां प्रागपुरा ब्लॉक का बलविंदर सिंह बबलू,जवालामुखी दीपक शर्मा, जयसिंहपुर वीरेंद्र कटोच,सुलाह मनोज कुमार पठानिया, पालमपुर  धर्मेन्द्र धामी,नूरपुर  सुशांत कपरेट,इंदौरा अरुण ठाकुर,फतेपुर राजकुमार नीटू, जवाली हरदीप सिंह बाबा,उदयपुर क़ज़ा व केलांग ब्लॉक का हरिंदर सेन, ब्लॉक का वीरेंद्र सूद,कुल्लू  चेत राम ठाकुर,बंजार राजेन्द्र वर्मा,आनी निरमंड का कंवर नरेंद्र सिंह,सराज का डॉ राकेश धारीवाल,द्रंग राकेश चौहान, जोगिंदर नगर संजय रतन पूर्व विधायक, मंडी सदर जितेंद्र चौहान,बल्ह श्रीमती इंदु पटियाल, करसोग रूपेश कंवल,सुंदरनगर बामन देव,नाचन चन्द्र शेखर शर्मा, धर्मपुर प्रेम कौशल,सरकाघाट अरुण मेहता  यशपाल तनाईक,सुजानपुर व टौणीदेवी श्रीमती अंजना धीमान,हमीरपुर संजीव कुठियाला, बड़सर अभिषेक राणा,नादौन अतुल करहोता, चिंतपूर्णी राजेंद्र मोहन,गगरेट चेतन चाम्बियाल,हरोली सतीश बिट्टो,ऊना श्रीमति राजकुमारी सोनी,लोअर बसाल, बंगाणा कमल पठानिया, झंडूता हरि चंद शर्मा, राजेश शर्मा, बिलासपुर रमेश चौहान, श्रीनैना देवी जी व जुखाला अरुण शर्मा,अर्की अमित नंदा, नालागढ़ अनिन्दर सिंह नॉटी,दून एडवोकेट वीरेंद्र ठाकुर,सोलन कंडाघाट चंद्र शेखर वर्मा,कसौली  ,पछाद संजय भंडारी, श्री रेणुका जी सुरेंद्र आजाद,पावटा साहिब इंद्र जीत सिंह,शिलाई व कफोटा चंद्र मोहन ठाकुर,चौपाल व कुपवी पवन चौहान, ठियोग व नारकंडा धर्मेंद्र,कसुम्पटी श्रीमती सोनिया चौहान, शिमला ग्रामीण सुरेन्द्र रेटका, जुबल कोटखाई श्रीमती जैनव चंदेल,रामपुर श्रीमती आशा कंवर,रोहड़ू मोहिन्द्र सिंह चौहान, कल्पा श्रीमती चंद्र प्रभा नेगी को ब्लॉक का दायित्व दिया गया है।

Most Popular