ऊना : थाना ऊना के तहत बसदेहड़ा में जनशताब्दी ट्रैन की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई ।
मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र चरण दास निवासी वार्ड नम्बर एक संतोषगढ़ के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। अशोक कुमार हलवाई का काम करता है ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह अशोक कुमार बसदेहड़ा रेलवे ट्रेक के समीप मौजूद था। इस दौरान ऊना से दिल्ली जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से अशोक कुमार की मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी और इसकी सूचना ऊना रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लिया।
एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अशोक बसदेहड़ा कैसे पहुचा इस बारे परिजनों से पता किया जा रहा है।