Saturday, October 12, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिपर्यटक वाहन दोपहर बाद ही करे लाहुल व लेह का रुख

पर्यटक वाहन दोपहर बाद ही करे लाहुल व लेह का रुख

बीआरओ ने रोहतांग से कोकसर तक चला रखा है सड़क मरम्मत कार्य

लाहुल व लेह जाने वाले पर्यटक आज दोपहर बाद ही रोहतंग दर्रे का रुख करें। बीआरओ ने रोहतांग से कोकसर के बीच सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर रखा है। हालांकि हर मंगलवार बीआरओ के लिये सड़क मरम्मत के लिये दिया गया है लेकिन बीआरओ ने सड़क की हालत को देखते हुए आज ही सड़क को दुरुस्त करने की पहल की है।

हालांकि इन दिनों मनाली में पर्यटको की आमद कम है लेकिन लाहुल ओर लेह के लिए हर रोज सैंकड़ो पर्यटक वाहन रोहतांग आर पार कर रहे है। सड़क की खस्ताहालत सभी सैलानियो की दिक्कतो का कारण बनी हुई है। बीआरओ ने हालांकि मनाली लेह मार्ग के 222 किमी सरचू तक का सफर सुहाबना कर दिया है लेकिन कुछ एक स्थानों में अभी भी सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। शनिवार को रोहतांग दर्रे में हुई बारिश से रोहतांग कोकसर के बीच सड़क की हालत और भी खस्ता हो गई।
बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बारिश के कारण रोहतांग से कोकसर के बीच 10 किमी सड़क की हालत खस्ता हो गई है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक बीआरओ सड़क की हालत सुधार रहा है जिस कारण वाहनो की आवाजाही दोपहर तक बन्द रहेगी। उन्होंने सभी पर्यटक वाहन चालकों व लोगो से सहयोग की बात कही है।

Most Popular