Wednesday, October 9, 2024
Homeशिमलाहिमाचल के बलसन से उभरती स्टार मॉडल ..स्वाति चौहान

हिमाचल के बलसन से उभरती स्टार मॉडल ..स्वाति चौहान

हिन्दी सिनेमा जगत में यूं तो अपने दमदार अभिनय से कई सितारों ने दर्शकों के दिल पर राज किया लेकिन एक ऐसा उभरता नाम बलसन क्षेत्र के खातोड़ी गांव में सुरेश चौहान के घर जन्मी स्वाति चौहान मात्र 21 साल की उम्र में उभरती स्टार मॉडलींग के बाद अभिनेत्री के रूप में अपना नाम कमाने लगी हैं, स्वाति चौहान आज लाखो युवाओं एवं प्रशंसको के दिलों पर राज कर रही हैं।

स्वाति ने बताया कि अपनी स्कूली शिक्षा चैलसी स्कूल शिमला से पूरी करने के बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए जीजीडीएसडी कॉलेज चंडीगढ़ गई जंहा कॉलेज के साथ साथ मॉडलींग की शुरुआत भी की,स्वाति ने 16 साल की उम्र में ही अपने नए करियर की शुरुआत शिमला के एक प्रतिभाशाली संगीतकार रोनीत विनटा के साथ डेब्यू म्यूजिक वीडियो “माहिया” से की थी । जिससे 1.5M लोगो ने YouTube पर पसंद किया,जो अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है | स्वाति अभी तक ने कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है जैसे तेरा रहूँ ,वादा करो , माहिया ,दारू दी स्मेल, BABIEE, तेरा मेरा प्यार आदि शामिल हैं। स्वाति सोशल मीडिया पर एक प्रभावित अभिनेत्री के रूप में आज के युवाओं के बीच वास्तव में लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर उनके 1.39 हज़ार फॉलोअर्स हैं और एक एंटरटेनमेंट “ऐप लाइकी” पर 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं स्वाति को बड़े ब्रांडो के साथ like Daniel Willington ,Grats, Fahrenheit, boat nirvana, lee cooper, Scavin काम करने का मौका मिला है ।

स्वाति कहती हैं कि एक मॉडल बनना उनका कभी सपना नहीं था लेकिन यह नियति द्वारा निभाई गई भूमिका है जिसका वह आज आनंद लेती हैं जो वह करती हैं वास्तव में एक सहायक परिवार के लिए धन्य हैं। उन्होंने यह भी कहा, “आशावाद उनकी सफलता की कुंजी है” वह हमेशा सकारात्मक रहीं और उनके पास आने वाले हर अच्छे अवसर को हासिल किया।स्वाति अपनी कामयाबी व इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए सबसे बड़ा श्रेय अपनी दादी माँ श्रीमति राधाचौहन तथा अपने मेरे माता -पिता को तथा अपने मियुजिक डारेक्टर राजीव ठाकुर और मुकेश लागटा “स्नोलेपर्ड प्रोडक्ट्शन हाउस” को देती है |

Most Popular