Thursday, December 19, 2024
Homeसिरमौरटोंस नदी में नहाते वक्त डूबा उत्तराखंड का युवक - मौत

टोंस नदी में नहाते वक्त डूबा उत्तराखंड का युवक – मौत

नाहन : हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर खोदरी माजरी गांव के समीप टोंस नदी में नाहाते हुए एक युवक की मौत हो गई। पांवटा साहिब पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सायं को उत्तराखंड के चार युवक पांवटा साहिब उपमंडल के खोदरी गांव के समीप नदी में नाहाने के लिए उतरे।

जिसमें से अमित कुमार (28 वर्षीय) पुत्र प्रेम पाल निवासी बनिया वाला आर्केडिया ग्रांट प्रेमनगर जिला देहरादून उत्तराखंड नाहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से नदी में डूब गया। जिसे बचाने कि उसके दोस्तों ने कोशिश की, मगर वह नाकाम रहे, तब तक अमित दम तोड चुका था। फिर स्थानीय लोगों ने अमित कुमार को नदी से बाहर निकाला और उसके शव को सिंघपुरा पुलिस चौकी पहुंचाया। जहां से शुक्रवार देर रात को शव को पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हादसे की पुष्टि पांवटा साहिब पुलिस थाना प्रभारी संजय कुमार ने की है।

Most Popular