Thursday, October 10, 2024
Homeसिरमौरगिरीपुल में कार से 30 पेटी अवैध शराब बरामद

गिरीपुल में कार से 30 पेटी अवैध शराब बरामद

सोलन राजगढ़ मार्ग पर स्थित यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है ।

राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कार नंबर एचपी 16 7469, जिसको की जय सिंह पुत्र बाबूराम निवासी वीपीओ द्रबला तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर चला रहा था। जब इसे पुलिस चौकी गिरीपुल के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने चेकिंग के लिए रोका, तो कार से अवैध रूप में देसी शराब मारका वीआरवी संतरा बरामद की गई। जय सिंह मौके पर इस अवैध शराब के 30 बॉक्स का कोई भी प्रमाण पुलिस को नहीं दिखा सका। जिस पर राजगढ़ पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

मामले की जांच का जिम्मा एएसआई किशोर कुमार को दिया गया है । मामले की पुष्टि जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है।

Most Popular