सोलन राजगढ़ मार्ग पर स्थित यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है ।
राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कार नंबर एचपी 16 7469, जिसको की जय सिंह पुत्र बाबूराम निवासी वीपीओ द्रबला तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर चला रहा था। जब इसे पुलिस चौकी गिरीपुल के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने चेकिंग के लिए रोका, तो कार से अवैध रूप में देसी शराब मारका वीआरवी संतरा बरामद की गई। जय सिंह मौके पर इस अवैध शराब के 30 बॉक्स का कोई भी प्रमाण पुलिस को नहीं दिखा सका। जिस पर राजगढ़ पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
मामले की जांच का जिम्मा एएसआई किशोर कुमार को दिया गया है । मामले की पुष्टि जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है।