Thursday, June 1, 2023
Homeक्राइमलाखों के गहने और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

लाखों के गहने और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

हमीरपुर: प्रदेश में चोरों की हिमाकत लगातार बढ़ती जा रही है आए दिन प्रदेश से चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है। ताजा मामला पुलिस थाना बड़सर का है जहां चोरों ने एक घर पर लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 
जानकारी के मुताबिक तिलक राज निवासी गांव कनोह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके घर से तीन सोने की अंगूठियां, एक सोने की चैन, एक मांग का टीका तथा 47000 नकदी चुरा लिए गए हैं l पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई गई है l 
डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है, तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है l

Most Popular