Friday, April 19, 2024
Homeसिरमौरसंदिग्ध परिस्थितियों में बेजुबान हाथी की मौत.. पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

संदिग्ध परिस्थितियों में बेजुबान हाथी की मौत.. पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में एक वृद्ध हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला पेश आया है। हिमाचल- हरियाणा के बार्डर पर स्थित बहराल के समीप हाथी की मृत अवस्था में पाया गया। मृत्यु प्राकृतिक ना होकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा करंट लगाने के चलते हुई है। 

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को बहराल स्थित कोंच वेली के करीब एक वृद्ध हाथी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 

जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही हाथी के मरने की सूचना भारतीय वन्य प्राणी संस्थान देहरादून को दी। फॉरेंसिक की टीम द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके उपरांत ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। 

वहीं, रात में मृत हाथी की सुरक्षा के लिए विभाग की ओर से कर्मियों की तैनाती की गई थी। इस संबध में स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि हाथी को जानबूझ कर करंट लगाकर मौत के घाट उतारा गया है। 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई हाथी इस तरह से मृत पाया गया है। इससे पहले भी एक हाथी की करंट लगने के कारण मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यमुना नदी के जल स्तर में कमी आने के कार अकसर जंगली हाथी उत्तराखंड से हिमाचल सीमा में दाखिल होते हैं। वे करीब डेढ़ दशक से पांवटा साहिब घाटी की ओर आ रहे हैं। 

परंतु यहां हाथी कभी करंट की चपेट में आ जाते हैं या फिर कुछ शरारती तत्वों के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि वे इस संबंध में उचित कदम उठाए ताकि आने वाले समय में किसी बेजुवान जानवर की यूं इस कदर मौत ना हो सके।

Most Popular