आपदा में खराब सड़कें अब दुरुस्त
रेणुका गौतम, कुल्लू : हिमाचल में आपदा के चलते जहां यहां का आम जीवन प्रभावित हुआ था, वहीं सड़कें खराब होने से यहां के पर्यटन व्यवसाय को भी झटका लगा है। लेकिन अब खुशी की बात यह है कि प्रदेश में सड़कों के ठीक होते है पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। यही वजह है कि पर्यटन नगरी मनाली एक बार फिर मुस्कुरा उठी है।
होटल व्यवसायियों के अनुसार, होटल ऑक्यूपेंसी अब बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। पर्यटन कारोबारियों, होमस्टे संचालकों, टैक्सी चालकों और दुकानदारों के चेहरों पर लंबे समय बाद मुस्कान लौट आई है। होटल संचालक, मनाली धर्मपाल शर्मा ने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की तत्परता और कुशल योजना ने ही मनाली के पर्यटन कारोबार को पुनर्जीवित किया है। मनाली के माल रोड स्थित व्यवसायी मिथलेश कुमार का कहना है कि सरकार के तुरंत सड़कों की बहाली कार्य से मनाली तक वॉल्वो बस आने से पर्यटकों का आना शुरू हुआ है और उनमें सुरक्षा तथा विश्वास भी पैदा हुआ है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने भी कहा कि अब ज़िला में पर्यटक बेझिझक आ सकते हैं, क्योंकि अब सड़क व्यवस्था बेहतर हो चुकी है।
ग़ौरतलब है कि आजकल रोहतांग पास सहित मनाली के आसपास के ऊंची पहाड़ों पर बर्फबारी दुनियाभर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यही बर्फबारी पहाड़ी राज्य में पर्यटन को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान देती है। हालांकि पिछले कुछ समय से भारी बरसात की तबाही के चलते जनजीवन सहित राज्य का पर्यटन व्यवसाय ध्वस्त सा हो गया था। लेकिन सरकार द्वारा सड़कों सहित मूलभूत सुविधाओं को वापिस पटरी पर लाने और बर्फबारी के साथ एक बार फिर सैलानी क्षेत्र में चहकते नजर आ रहें हैं।


