Sunday, March 16, 2025
Homeऊनाबस पेड़ से टकराकर दुकानों में घुसी, कंडक्टर की मौके पर हुई...

बस पेड़ से टकराकर दुकानों में घुसी, कंडक्टर की मौके पर हुई मौत, तीन यात्री घायल

ऊना जिले में एक बस दुर्घटना में कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। घायलों को ऊना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज बस नंबर HR-38GY-9607 बल्लभगढ से बेजनाथ जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बडूही बाजार में एक पड़े से टकराकर दूसरी तरफ दुकानों में जा घुसी। 

Most Popular