ऊना जिले में एक बस दुर्घटना में कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। घायलों को ऊना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज बस नंबर HR-38GY-9607 बल्लभगढ से बेजनाथ जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बडूही बाजार में एक पड़े से टकराकर दूसरी तरफ दुकानों में जा घुसी।
Trending Now