Friday, September 13, 2024
Homeसिरमौरमारपीट से तंग आकर पांवटा में नेरवा के मजदूर ने की आत्महत्या

मारपीट से तंग आकर पांवटा में नेरवा के मजदूर ने की आत्महत्या

नाहन : पांवटा साहिब के एक डेयरी फार्म में एक मजदूर द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में मृतक की पत्नी फातिमा ने बताया कि यह और इसका स्वर्गीय पति मासूम अली निवासी तरशाणू डाकखाना व तहसील नेरवा जिला शिमला पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में अभिनव बाली के गोंदपुर स्थित डेयरी फार्म हाउस पर काम कर रहे थे। इसके पति को यहां पर नाजिर खान पुत्र रोशन दीन ने नौकरी पर रखवाया था। जो कि कभी-कभी फार्म हाउस में आता जाता रहता था। रविवार को डेयरी फार्म हाउस के मालिक अभिनव बाली ने चार भैसे बेच दी। जिसके बारे में इसके पति मासूम अली को कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में नाजिर को रविवार शाम को पता चला, तो वह 7:00 बजे के करीब फार्म हाउस पर आया और मासूम अली से पूछने लगा कि उसने भैसे क्यों बिकवाई। तो मासूम अली ने जवाब दिया कि उसने भैसे नहीं बिकवाई, बल्कि उसके मालिक अभिनव बाली ने ही भैसे बेची है। इस पर नाजिर खान ने मासूम अली की कोई बात नहीं सुनी और उसके साथ भारी मारपीट की। जिससे मासूम अली डर गया था। उसके बाद सोमवार को फिर नाजिर खान सुबह फार्म हाउस पर आया और उसने मासूम अली को फिर धमकाया और मारपीट की। मासूम अली ने बार-बार मारपीट से इतना घबरा गया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

पुलिस को दिए बयान में मासूम अली की पत्नी फातिमा ने बताया कि सोमवार सुबह वह फार्म हाउस में अपना काम कर रही थी। दोपहर में जब वह अपने कमरे में आई, तो उसने देखा कि उसके उसका पति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके मुंह से झाग निकल रही है। उसके मुंह से कोई जहरीली वस्तु निकलने की बदबू आ रही थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में फातिमा ने बताया कि नाजिर खान की मारपीट व धमकी से मजबूर होकर मासूम अली ने आत्महत्या की है। फातिमा की शिकायत पर पांवटा पुलिस ने नाजिर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया जबकि पुलिस ने मामले में तत्काल कार्य करते हुए आरोपी नाजिर को मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि पांवटा पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा ने की है।

Most Popular