Wednesday, October 9, 2024
Homeकुल्लूकेरल व पानीपत के युवाओं से 946 ग्राम चरस बरामद

केरल व पानीपत के युवाओं से 946 ग्राम चरस बरामद

मणिकर्ण में 550 व पतलीकूहल में 396 ग्राम पकड़ी

पतलीकूहल (कसोल ) : जिला पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में मणिकर्ण और पतलीकूहल में 946 ग्राम सहित केरल और पानीपत के दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को सोमवार रात को अंजाम दिया।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चौकी मनिकर्ण के तहत देर रात को जब पुलिस ने टिंगरनाला में नाका लगाया था, तो उस दौरान 29 वर्षीय अरफत केपी निवासी कालीकाट केरल को जब तलाशी के लिए रोका गया तो उसके पास से 550 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं थाना पतलीकूहल के तहत पुलिस ने जब पराहरी नाला के पास नाके के दौरान शांता शमशेर सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा की जब तलाशी ली गई तो उससे 396 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Most Popular