हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छात्र ले रहे रूचि
रेणुका गौतम, कुल्लू : देवलोक में चल रहे 3 दिवसीय हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल में विभिन्न स्कूलों से छात्र शामिल हुए। 350 और 50 विशेष बच्चों ने फिल्म मेकिंग, डांस, एक्टिंग, मॉडलिंग और कॉस्टयूम डिजाइनिंग के बारे में कई रोचक जानकारियां हासिल की। आयोजकों ने स्कूली बच्चों के लिए यह विशेष इंतजाम कर रखे थे ताकि इन बच्चों को फिल्म जगत के बारे में जानकारियां मिल सकें। और भविष्य में यदि कोई इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है तो उसे सही मार्गदर्शन दिया जा सके।
बच्चों को यह भी बताया गया कि आप मोबाइल से फिल्म को कैसे शूट कर सकते हैं, क्योंकि आज कल बहुत से लोग इसी के माध्यम से बहुत कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं। स्कूलों से आए बच्चों को देवलोक में फिल्म फेस्टिवल के लिए लगाए गए सेटअप का सारा भ्रमण करवाया गया और फिल्में भी दिखाई गई। इसके साथ ही बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से मड स्कल्टिंग का भी विशेष इंतजाम किया गया था।
यहां मिट्टी की एक दीवार बनाई गई थी जिस पर बच्चों ने मिट्टी की मदद से ही तरह-तरह की आकृतियां उकेर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा और अनुराग वशिष्ठ ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें इस क्षेत्र की जानकारी देने के उद्देश्य से यह सारी व्यवस्था की गई थी। बच्चों के अलावा अन्य लोगों ने भी इस क्षेत्र के बारे में कई जानकारियां हासिल की हैं।
हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल में आई रशिता सिंह, नेनिका गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार (विशेष छात्र) और रक्षा (विशेष छात्रा) ने बताया कि उन्हें इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्हें यह मालूम हुआ है कि फिल्म कैसे बनती है और इस क्षेत्र में करियर की क्या संभावनाएं हैं। इन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे ताकि वे कई और रोचक जानकारियां हासिल करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।