Friday, April 19, 2024
Homeक्राइमराज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बरामद की अवेध शराब की 1425...

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बरामद की अवेध शराब की 1425 बोतले

शिमला ;  राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा गठित विशेष टास्क फोर्स द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रदेश के विभिन्न भागों में टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दबिश देते हुए राजस्व जिला बद्दी, कांगड़ा, चंबा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, नूरपुर में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कुल 1425 बोतलें शराब बरामद की गई। इस के अतिरिक्त 132 लीटर लाहन को भी कब्जे में लेकर नष्ट किया गया है।   

विभाग द्वारा प्रदेश में स्थित सभी लाइसेंस परिसरों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी लाईसेंसियो को आबकारी नियम और उसके अंतर्गत बनाए गए प्रावधानों के अनुसार कार्य करने के निर्देश जारी किए है। नियमों की उल्लंघना के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए विभाग ने मदिरा के थोक विक्रेताओं के तीन (L-1,L-13) लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। विभाग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान अभी तक 2 लाख 19 हजार 325 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई है।

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए। प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट, डिस्टलरी, ब्रेवरी एवं थोक गोदामों पर विभाग नजर रख रहा है। कंट्रोल रूम में आई प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश में जिला एवं जोनल स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा सभी परिसरों की भी निगरानी की जा रही है। अवैध शराब से सम्बंधित शिकायत इस नंबर 1800-180-8062 व ईमेल-vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर-9418611339 पर कर सकते है। 

Most Popular